पुलिस भर्ती परीक्षा : प्रथम पाली में 5382 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 5385 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 

दोनों पालियों में आड़े से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा 

झांसी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा शुक्रवार को जिले के 27 केंद्रों पर सुचिता पूर्ण तरीके से आयोजित हुई। दोनों पालियों में आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में 5382 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 5385 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

 

जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शिक्षक इंटर कॉलेज पैरामेडिकल कॉलेज के पास, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय एवं बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। जनपद में उक्त परीक्षा दिनांक 23 अगस्त 2024 से दो पालियों में पूर्वाहन 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक आयोजित हो रहीं हैं।

 

पुलिस परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम और द्वितीय पाली में क्रमशः 11424 एंव 11424 परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होना था परंतु प्रथम पाली में 5382 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 6042 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 5385 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया तथा 6039 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

 

परीक्षा के सकुशल निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बनाए गए परीक्षा केंद्रों का सत्यापन किया और  प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि किसी भी दशा में कैमरे बंद नहीं होने चाहिए। उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे से कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं को भी देखा तथा मिनट 2 मिनट रिकॉर्डिंग की जानकारी ली। कक्ष का भ्रमण करते हुए उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति की जानकारी लेते हुए उपस्थित अभ्यर्थियों की आईडी का रैंण्डमली सत्यापन किया। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से सावधानी पूर्वक जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षंण उपरांत ही कक्ष में प्रवेश कराया जाए।

 

गौरतलब है कि नगर में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन बीते 23,24,25 अगस्त को सकुशल संपन्न हो गया है। शुक्रवार 30 व 31 अगस्त 2024 तक 27 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हो रहा है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य अथवा केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा,वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को देखा और चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *