पुलिस ने लोको पायलट को धुना, धमका कर निकलवाए 11 हजार

झांसी। महानगर की सीपरी थाना पुलिस ने रविवार की रात चीता मोबाइल की गाड़ी में टक्कर लग जाने के बाद रेलवे लोको पायलट की पुलिस चौकी में धुनाई कर दी। धमकी देकर एटीएम से दो बार में 11 हजार रुपए निकलवा कर हड़प लिए। इसकी शिकायत आज पीड़ित ने एसएसपी से की। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

 

एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए रेलवे लोको पायलट अमर पुरी ने बताया कि वह रविवार को ड्यूटी समाप्त कर 9.15 बजे सीपरी बाजार नंदनपुरा कृष्णा इंक्लेव कालोनी में स्थित अपने घर गया। इसके बाद 10.30 बजे वह बाइक से मिठाई लेने निकला। जब वह मिठाई लेकर वापस घर लौट रहा था और नंदनपुरा चौराहा से कृष्णा इंक्लेव की तरफ मुड़ रहा था तभी गलत दिशा से आकर कोबरा पुलिस की गाड़ी टकरा गई। इस पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और मसीहा गंज पुलिस चौकी में ले जाकर जबरदस्त धुनाई की। उन्होंने मोटरसाइकिल की मरम्मत के लिए धमकी देकर एटीएम से पहले 10 हजार रुपए व फिर 1 हजार रुपए निकलवा कर हड़प लिए। रुपए लेकर उसे छोड़ा। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ सिटी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *