रावण दहन एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
सुरक्षा चार्ट तैयार,रूट किए डायवर्ट, विभिन्न मार्गो पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन
झांसी। विजयदशमी के अवसर पर महानगर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित रावण दहन एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस व प्रशासन एलर्ट मोड में है। इन दोनों कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को महानगर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार हो गया है। इसके लिए कई रूट डायवर्ट किये गए हैं,तो वहीं कई मार्गो पर वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस मीडिया सेल पर जारी की गई है।
जारी सूचना में बताया गया है कि विशेष रूप से प्रदान नो एन्ट्री छूट का समय शाम 3 बजे से 4:30 बजे तथा रात्रि में खुलने वाली नो एण्ट्री को निरस्त किया जाता है। खण्डेराव गेट तिराहा से कोतवाली की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। कोतवाली ढ़ाल से गंदीघर के टपरा की ओर से यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। महिला अस्पताल तिराहा से सिन्धी तिराहा की ओर से कोई भी वाहन नहीं जा सकेगें।
सिन्धी तिराहा पीएनबी मोड़ से मानिक चौक से कोई भी वाहन नही जा सकेंगें। मिनर्वा चौराहा से कोतवाली की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगें। लक्ष्मी गेट बाहर से लक्ष्मी ताल तथा बड़ा बाजार तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेगें। किसान बाजार से लक्ष्मी गेट की तरफ जाने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। दतिया गेट बाहर से नरिया बाजार तक कोई भी वाहन नही जा सकेगें। उन्नाव गेट चौकी से गंदीघर का टपरा तक कोई भी वाहन नही जा सकेगें। मिनर्वा चौराहा से क्राफ्ट मेला मैदान की ओर कोई भी वाहन अन्दर की ओर नहीं जा सकेगें।
मिनर्वा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन मिनर्वा चौराहा पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर मे पार्क करेगें। इलाइट जीवनशाह से आने वाले वाहन झलकारी बाई तिराहा से किले की ओर नहीं जा सकेगें ये अपने समस्त वाहन एसपीआई इण्टर कालेज में पार्क करेगें। झरना गेट से आने वाले वाहन काफ्ट मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेगें। पुरानी तहसील से किला की ओर कोई भी वाहन नही आ सकेगें। उपरोक्त आने वाले वाहन खण्डेराव गेट चौकी की तरफ पार्क करेगें। भजन लाल तिराहा थाना सदर बाजार से नारायण चाट भण्डार की ओर नहीं जा सकेगें। बाटा चौराहा से कोई भी वाहन थाना सदर बाजार की ओर नही जा सकेंगें। उपरोक्त वाहन एसबीआई तिराहा से आगे वाहनो को पार्क कर सकेंगें। एवर्ट तिराहा से आने वाले वाहन सदर पब्लिक पार्क तिराहा की ओर नहीं जा सकेगें। पब्लिक पार्क तिराहा से आने वाले वाहन जनता पार्क कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं आ सकेगें।