पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रैली कर गिनाई भाजपा की उपलब्धियां

झांसी। गुरुवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली का प्रसारण ग्वालियर रोड स्थित सिद्वेश्वर मंदिर, बड़ा बाजार स्थित रामलीला मंच व सीपरी बाजार में कारगिल पार्क में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई समेत जन समूह उमड़ पड़ा और प्रधानमंत्री को प्रसारण के मध्य से सजीव सुना। वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इसलिये परेशान है कि भाजपा शासन में जनता को योगी सरकार द्वारा दी गई जनकल्याणकारी योजना का भरपूर लाभ मिला है। विपक्षी बौखलाये है और जनता को गुमराह कर रहे है।


इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनता को मोदी-योगी से प्यार है। चुनावी राजनीति का तरीका डबल इंजन की सरकार ने बदल दिया है। योगी के रोड शो में झांसी का जो जनसैलाब उमड़ा और स्नेह दिखाया है उससे लगता है कि भाजपा के सुशासन की नीतियों का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। आने वाले दिनों में बुल्डोर की रफतार ओर तेज होने वाली है। चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस का सफाया पूरे उत्तर प्रदेश से होने वाला है यह जनता तय कर चुकी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, अतुल जैन बंटी, नंदिंकशोर भिलवारे, अमित साहू, अंकुर दीक्षित, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अमित श्रीवास्तव, कल्लू पुरी, मनोज गुप्ता, प्रमोद कुशवाहा, नागेन्द्र पाल, अभिषेक जैन, ऋषि सैनी, अंकित साहू, जितेन्द्र तोमर, अमित सिहं जादौन, कपिल बरसैंया, सुमन पुरोहित, विकास कुशवाहा, शशांक गुरनानी, संजय लोगसन व सैकेड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं लहर गांव वार्ड नं. 23 में भाजपा परिवार में शामिल हुये कमलेश अहिरवार, रूपेन्द्र, संजय, शैलेन्द्र, पवन पाल, उमेश अहिरवार व दर्जनों लोग शामिल हुये।

कारगिल पार्क में वाल्मीकि समाज द्वारा उमाशंकर भाषने के नेतृत्व में विधायक रवि शर्मा को पगड़ी पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सोनू चौहान, धीरज चौहान, राहुल गांचले, रानू वाल्मीकि व समाज के माते मुखिया व दर्जनों वाल्मीकि समाज के बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *