भावी पीढ़ी को संतुलित पर्यावरण के लिए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अपरिहार्य : मेयर

झांसी। हरियाली महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत वन प्रभाग में नगर वन के लिए चिन्हित भगवन्तपुरा वन ब्लाक में महापौर रामतीर्थ सिंघल के मुख्य आतिथ्य में सेरेमोनियल वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग द्वारा इस स्थल पर नगर निगम के सहयोग से नगर वन विकसित किया जा रहा है।

 

हरियाली महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर वन में मुख्य रूप से औषधीय फलदार, छायादार, फाइक्स तथा हैज प्रजातियों के लगभग 66 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। नगर वन मे सैलानियों के घूमने, बैठने आदि की सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। हरियाली महोत्सव वृक्षारोपण में महापौर द्वारा मौल श्री के पौधे का रोपण किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पीपल, पाकड़, कदम्ब, नीम, महुआ जामुन आदि प्रजातियों का रोपण किया गया ।मुख्य अतिथि द्वारा नगर वन को विकसित करने में नगर निगम का पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया तथा उपस्थित जन सामान्य से हरियाली महोत्सव के दौरान अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आहवान किया गया। मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंघल ने मानव जीवन में वृक्षों की उपयोगिता वाह प्रासंगिकता पर बल देते हुए कहा कि कोविड संकट काल में ऑक्सीजन की कमी से त्राहिमाम करती जनता को यह सबक मिला “वृक्ष है तो जीवन है”। इसलिए वृक्षारोपण के साथ-साथ हमें वृक्षों को बचाने पर भी सजग होना पड़ेगा उन्होंने उपस्थित लोगों से 5-5 वृक्ष लगाने का निवेदन करते हुए उनकी देखरेख पर भी बल दिया। वीके मिश्र प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा नगर वन में जन सामान्य के लिये प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा उपस्थित जन सामान्य से अपने घर अथवा परिसर में कम से कम पौध लगाने तथा वनों, वन्य जीवों की सुरक्षा की अपील की गयी। कार्यक्रम में समीर खान सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, श्रीमती कमला राकेश यादव पार्षद, उप प्रभागीय वनाधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, आदर्श गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *