भूगर्भ जल संरक्षण के लिए परमार्थ संस्था को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

लखनऊ/झांसी। भूगर्भ जल संरक्षण में सहभागिता बढ़ाने, जल संचयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, समुदाय में भूगर्भ संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने एवं बुंदेलखंड में जल सहेली एवं पानी पंचायत के सहयोग से भूजल भरण हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रदेश में सबसे पहले परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सचिव डॉ संजय सिंह को लखनऊ के लोक भवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद , उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र, प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं जल आपूर्ति अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जल संरक्षण में सहभागिता बढ़ाने और लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश से शासन की ओर से इस दिशा में उत्कृष्ट करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था का चयन करके उन्हें प्रथम राज्य भूजल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था। यह पुरस्कार प्रदेश में 10 लोगों को प्रदान किया गया है।
गौरतलब है कि परमार्थ समाज सेवी संस्थान लगातार जल भूगर्भ जल संरक्षण , संवर्धन और भूजल स्तर को बढ़ाने में अग्रणी रहा है। परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा इस वर्ष 47 जल संरचनाओ का निर्माण कर भूजल स्तर में वृद्धि करने हेतु एवं बुंदेलखंड को पानीदार बनाने का अथक प्रयास किया है। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद झाँसी और ललितपुर के गांवों में एवं मध्यप्रदेश के जनपद टीकमगढ़ और छतरपुर के गांवों में जल संरचनाओं का निर्माण कर जल को संरक्षित करने का काम किया गया है।
गौरतलब है कि इस वर्ष विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर इंटरनेशनल वाटर एसोसिएशन एवं यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा परमार्थ समाज सेवी संस्थान को जल संरक्षण के लगातार बेहतर प्रयास जैसे ‘जल सहेली ‘ समूहों और अन्य स्थानीय जल संरक्षण अभियानों के माध्यम से बुंदेलखंड में लोगों की आजीविका में सुधार करने हेतु देश के प्रतिष्ठित ‘वाटर चैंपियन अवार्ड’ से सम्मानित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *