रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेला गया एक ही मैच
झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज बुधवार को एक हीं मैच खेला गया जो की टीआरएस और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की टीमों के बीच हुआ। इस मैच में जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीआरएस की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 18.2 ओवर में हीं 117 रन पर ऑल आउट हो गई टीआरएस की तरफ से सर्वाधिक 34 रन अतिरिक्त के रूप में बने। इसके अलावा मधुर पाण्डेय ने 24(22) रन बनाये। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से विनय, विजय, कमलेश और बिट्टू राजा ने 2-2 विकेट लिए 118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की टीम की बल्लेबाज़ी टीआरएस की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने लड़खड़ा गई।
पहले विनय 25(15) रन और बाद में विजय 37(29) रन के योगदान के चलते इस रोमांचक में जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया टीआरएस की तरफ से हाफ़िज़ ने 3 और राजा व संजय ने 2-2 विकेट लिए। विजय मिश्रा के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार श्री मो सईद के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र यादव,नीरज वर्मा,मो शरीफ,नंदकिशोर,जितेंद्र रायकवार,भवानी सिंह,अभिषेक रायकवार,संजय भारती आदि मौजूद रहे।