उ.प्र.उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य नामित होने पर कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय का हुआ सम्मान
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय को उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का संदस्य नामित किए जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों में ख़ुशी का माहौल है। सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में किया गया। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ हर गोविंद कुशवाहा, कार्य परिषद के सदस्य विजय खैरा ने कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय को बधाई दी।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय का उत्तर प्रदेश राज्यपाल द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य नामित किया गया है। प्रो. पाण्डेय एक वर्ष तक राज्य शिक्षा परिषद के सदस्य रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रो. मुकेश पाण्डेय ने झांसी में कुलपति के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रो. विनय पाठक, कुलपति छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, प्रो. एके सिंह कुलपति प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज को भी उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य नामित किया गया है।
कुलपति बुविवि में कर चुके हैं कई नवाचार
कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने पदभार ग्रहण करने के समय से अभी तक विश्वविद्यालय के विकास और शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए कई नवाचारों को कर चुके हैं। प्रो. पाण्डेय की दूरदृष्टि के कारण ही बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने के लिए सीड प्रोजेक्ट की शुरुवात की गयी है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षक बुन्देलखण्ड के विकास की संभावनाओं को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्यायों के समाधान के लिए भी प्रो. पाण्डेय ने ऐतिहासिक निर्णय किया है।