जिले में टीकाकरण की पहली खुराक से 50 से अधिक गांव हुए संतृप्त
तहसील मऊरानीपुर के 52 राजस्व गांव और 04 नगर पालिका वार्ड शामिल
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि कोविड-19 के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण की पहली डोज से जिले के 50 से अधिक गांव संतृप्त हो चुके है। इसमें तहसील मऊरानीपुर के 52 राजस्व ग्राम और 04 नगर पालिका वार्ड शामिल है। उन्होने कहा कि टीकाकरण की गति को बढाना होगा, ताकि आने वाली सम्भावित कोविड की तीसरी लहर से बचा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल मिलाकर 6.23 लाख वैक्सीन डोज वितरित की गयी, जिसमें से 5.23 लाख पहली डोज और 01 लाख दूसरी डोज है। उन्होने बताया कि 53.481 प्रथम डोज का टीकाकरण के लिए शत-प्रतिशत ग्रामों में दिये गये है, टीकाकरण के दौरान लगभग 10 प्रतिशत से कम लोग जो गांव के बाहर है, टीकाकरण से वंचित रहे है। उन्होने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करने वाले गांवों की दोबारा जांच की जा रही है, परन्तु ऐसे गांव कम ही है। उन्होने जनपद के समस्त एफपीओ, स्वयं सहायता समूहों, निगरानी समितियों, आशा, एएनएम सम्बन्धित ग्राम प्रधानों, एफपीओ मालिकों व परमार्थ संगठन, सम्बन्धित तहसील मऊरानीपुर, गरौठा, मोंठ, टहरौली, झांसी सदर के एसडीएम, तहसीलदार सहित समस्त प्रशासन अमला सहित बीएचईएल, बाली समूह, हाईटेक अस्पताल के संचालक व चिकित्सक, बैधनाथ समूह के एसडीएम को भी धन्यवाद दिया।