संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारम्भ, महापौर ने रवाना किए वाहन
कोविड नियमों का पालन करते हुए चलेगा अभियान
झाँसी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को महापौर रामतीर्थ सिंघल, नगर निगम उपसभापति सुनील नैनवानी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके निगम के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की गई। महापौर ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी तरह जनपद के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्रों पर अभियान की शुरुआत की गयी, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान के माध्यम से अभियान की शुरुआत हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस बार पहली जुलाई से कोविड नियमों का पालन करते हुए यह अभियान मनाया जाएगा। विभागीय समन्वय बैठकें हो चुकी है। टीमों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान आयोजित किया जाएगा।
अभियान में जागरुकता संबंधी कार्यक्रमों के साथ पांच प्रकार के रोगियों की खोज की जाएगी। मलेरिया, कोविड लक्षणों वाले, टीबी, फाइलेरिया मरीज और कुपोषित बच्चों की खोज के लिए टीमें लगाई गई हैं। घर-घर जाकर मरीजों को खोजा जाएगा। एक टीम में आशा और आंगनबाड़ी के दो सदस्य होंगे। टीमें अपनी रिपोर्ट संबंधित क्षेत्र की एएनएम को सौंपेगी। एएनएम के माध्यम से बीसीपीएम और डीसीपीएम तक रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।
इस अवसर पर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ॰ राजकिशोर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ विनीत, डीपीआरओ जगदीश कुमार गौतम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ॰ विजयश्री शुक्ला सहित समस्त सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।
इन विभागों के सहयोग से चलेगा अभियान
जिला मलेरिया अधिकारी आर के गुप्ता ने बताया कि अभियान नगर विकास, पंचायती राज, बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा, कृषि, सिंचाई, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, सूचना विभाग जैसे विभागों के सहयोग से मिलकर चलाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां बता दी गई है। हर शनिवार को अंर्तविभागीय समीक्षा बैठकें होगी। अभियान की पूरी रिपोर्ट 5 अगस्त को शासन को भेजी जाएगी।