मांनस्विन द्वारा इंटरनेशनल मेन्स्ट्रुअल हाइजीन डे पर किया जाएगा जागरूक
झांसी। मांनस्विन द्वारा रविवार को यात्रिक होटल में एक विशेष बैठक में इंटरनेशनल मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे पर महिलाओं में जागरूकता फैलाई जाने पर चर्चा की गई।चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता के निर्देशन तथा कल्पना सेठ की अध्यक्षता में बैठक में हर वर्ष की तरह इस बार भी 500 निशुल्क सैनिटरी पैड्स वितरित करने का निर्णय लिया गया।
रजनी गुप्ता ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब महिलाएं पहले से ज्यादा जागरूक हुई हैं ।लेकिन आज भी सेहत के मामले में वो अपने आप को पूरे परिवार में सबसे पीछे ही रखती हैं। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक होने और सचेत रहने की अत्यधिक आवश्यकता है।साथ ही सभी सदस्याओं से आग्रह किया कि इस भीषण गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और लिक्विड पदार्थ का सेवन करें।
बैठक में विशेष तौर पर रजनी गुप्ता कल्पना सेठ निधि नगरिया मोनिका गुप्ता रितु सैमसंग रजनी वर्मा सुमन शर्मा उर्मिला पटेरिया मीनू चावला रचना सोनी इत्यादि शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सचिन निधि नगरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।