खजराहा में माफिया दे रहे हैं अधिकारियों को खुली चुनौती, पहाड़ से तोड़े जा रहे पत्थर
शिकायतों के बाद भी नहीं चेते जिम्मेदार अधिकारी, सरकारी राजस्व को लगा रहे हैं लाखों का चूना
टहरौली/झाँसी (इंजी रीतेश मिश्रा)। टहरौली तहसील के ग्राम खजराहा, थानाक्षेत्र उल्दन में बिना कोई वैध पट्टा स्वीकृत हुये पिछले कई सालों से यहाँ सक्रिय खनन माफिया पहाड़ को तोड़कर पत्थरों का खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो यहाँ यह सब पिछले तीन – चार वर्षों की यूहीं चल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुये हैं। थानाक्षेत्र उल्दन के ग्राम खजराहा में सक्रिय खनन माफियाओं द्वारा बड़ी बड़ी चट्टानों को तोड़ने के लिए प्रतिबन्धित ब्लास्टिंग से भी गुरेज नहीं किया जाता है जिससे किसी भी समय बड़ी जनहानि होने की सम्भावना भी बनी रहती है।
खजराहा में बिना वैध पट्टा स्वीकृत हुये पहाड़ पर लगातार अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन, खनिज विभाग और स्थानीय टहरौली प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने से इनके हौसले बुलंद हैं और लगातार प्रशासन को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं। खनन माफियाओं द्वारा पहाड़ के पत्थरों को अवैध रूप से तोड़कर, ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा आसपास के क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है जिससे प्रदेश सरकार व खनिज विभाग को प्रतिवर्ष लाखों का घाटा हो रहा हैं।
खनन माफियाओं द्वारा खजराहा के पहाड़ पर पत्थरों को तोड़े जाने से पहाड़ में कई फीट गहरी खाईयाँ हो गयी हैं जिनमें स्थानीय ग्रामीणों व मवेशियों के गिरने की संभावना भी बनी रहती है। सूत्रों द्वारा पता चला है कि यहाँ सक्रिय माफियाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर कुछ जिम्मेदार को फीलगुड भी करवाया जाता है जिसके कारण यहाँ सक्रिय खनन माफिया, कड़ी कार्यवाहियों से अभी तक बचते आ रहे हैं।
बोले उपजिलाधिकारी टहरौली :- जब इस मामले में उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि टीम गठित करके मौके पर जाँच करवाकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये, माफियाओं को चिह्नित करते हुये उनके द्वारा सरकार को क्षति पहुँचाये गये राजस्व की वसूली करवायी जायेगी।
बोले खनिज निरीक्षक :- खनिज निरीक्षक अतुल दुबे ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी तरह का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।