स्व.निरंकार नाथ पाण्डेय स्मृति राज्य स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ
झांसी। कीर्तीशेष निरंकार नाथ पाण्डेय की स्मृति में दो दिवसीय राज्य आंमत्रण पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ माउण्ट लिट्रा जी स्कूल झांसी के खेल मैदान पर किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में माउंट लिट्रा जी स्कूल की उप प्रबंधक स्वाति पांडे, उप क्रीडा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर,पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी इब्राहिम खान, सुनीता तिवारी, विवेव निरंजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अवधेश निरंजन,रामकिशन निरंजन,मलखंभ एसोसिएशन के रवि परिहार,अनिल पटेल,मनोज गुप्ता आदि का स्वागत माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य संजय किचनर और प्रशाशक रिटायर्ड कर्नल एस एस चौहान,अर्चना स्टुअर्ट,सोनिया दीक्षित ने बुके भेंट कर किया।
इस अवसर पर माउंट लिट्रा जी स्कूल की उप प्रबंधक स्वाति पांडे,जिला वॉलीबाल संघ के सचिव योगेंद्र रिछारिया, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव,अनीता अरोरा,हरगोविंद सिंह, किरन सोलंकी,संजीव नायक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अंत में सभी का आभार माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉक्टर रोहित पाण्डेय ने व्यक्त किया।
आज खेले गए मैचों में बीआईईटी ने प्लेयर्स एकेडमी झांसी को 25 -12 और 25-16 अंको से,बीयू झांसी ने विवेक निरंजन अकादमी को 25-19 और 25-18 से,आदिनाथ कॉलेज ललितपुर ने आर्मी टीम को 25-12 और 25-10 से,विवेकानंद कॉलेज ने डी वी ए ललितपुर को 25-14 और 25-20 अंको से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। जहां इनका मुकाबला जाट रेजीमेंट बरेली,स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या,सैफई और एलएनआईपी ग्वालियर से 4 अक्तूबर को होगा। मैचों के निर्णायक सतीश कंचन,बद्री प्रसाद सेन,राजकिशोर तिवारी,राजेश पटेल,अशोक यादव व निर्भय प्रताप सिंह रहे।