अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा मनाया गया कारगिल विजय समारोह दिवस

झांसी। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झांसी इकाई के तत्वाधान में 25 वीं रजत जयंती कारगिल विजय दिवस समारोह स्थानीय शहीद स्मारक कारगिल पार्क, श्री राम मंदिर कॉम्प्लेक्स, सीपरी बाजार, झांसी में पराक्रम, उत्साह एवं उल्लास से परिपूर्ण भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती)बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

 

इस अवसर पर भारत माता की रक्षा करते करते अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को शहीद स्मारक पर संगठन के भूतपूर्व सैनिकों और झांसी शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किए। पुष्पांजलि के उपरांत वक्ताओं ने कारगिल विजय के विषय में जानकारी दी और शहीदों को नमन किया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदीप सक्सेना अधिशाषी अभियंता, प्रमुख उद्योगपति आशीष पुरोहित, स्थानीय पार्षद महेश गौतम, कन्हैया कपूर, दिनेश प्रताप सिंह, प्रोफेसर पंकज लवानिया केंद्रीय कृषि विद्यालय, नितिन चौधरी एमडी यथार्थ हॉस्पिटल, डॉ. वी के निरंजन, उपस्थित थे।

आशीष पुरोहित जी ने आए हुए सभी वेटरन का माला पहनाकर स्वागत किया। उपरोक्त गणमान्य व्यक्तियों के अला वेटरन उपस्थित रहे। वेटरन हरी राम, मदन शुक्रे, रंजीत यादव, HFO निगम, कैप्टन राजवीर,कैप्टन एस पी त्रिपाठी, के के मिश्रा,मनोज राजावत, दिनेश श्रीवास्तव, jwo मालवीय,वासुदेव विश्वकर्मा,पुष्पेन्द्र सिंह, रितेश गुप्ता, आरपी मिश्र, प्रदीप सक्सेना, संत राम नगाइच, नरेंद्र सिंह, राकेश खरे, इत्यादि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।
गणमान्य व्यक्तियों का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झांसी इकाई द्वारा स्वागत किया गया अंत में संगठन के महासचिव देवेश खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *