जन अधिकार पार्टी ने मंहगाई को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
गुरसंराय। जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में 60 वा ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा गया। जिसमें बढ़ती मंहगाई, गैस सिलेंडर तथा डीजल, पेट्रोल और सभी प्रकार की खाद्य पदार्थों में महंगाई पर सरकार को घेरा।
ज्ञापन में क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिसमें खडैनी गांव में हुई तेज बारिश से लगभग दर्जन भर लोगों के मकान ढह गए जिससे अब वो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। गुरसराय में प्रधानमंत्री आवास जो पात्र हैं उनके अभी तक आवास नहीं आये और अपात्रों के बनकर तैयार हो गए हैं इनकी जांच कर पात्रो को आवास दिलाये जाये। ज्ञापन में उपस्थित जिला संयोजक डॉ राकेश कुशवाहा, मनोज विश्वकर्मा, रमजान पठान, मुकेश सेन, नीरज कुमार कुशवाहा, घमंडी लाल कुशवाहा, गोविन्दराम बरार, मुकेश सेन,सच्चू , रामेश्वर,राजा,छिन्गेलाल,दशरथ, सन्तोष अहिरवार ,रामकुमार श्री वास, महेंद्र वीरपुरा, पन्कज कुशवाहा, अशोक कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।