ग्राम प्रधान गढूका द्वारा अवैध कब्जा करने पर एफआईआर दर्ज करते हुए कब्जा गिराए जाने के निर्देश
गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण पर होगी एफआईआर दर्ज, 03 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
झांसी। तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, गलत आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायत पर होगी सख्त कार्यवाही।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि गत माह आईजीआरएस में प्राप्त भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण में लेखपालों व राजस्व कर्मियों की कार्य प्रणाली से शिकायतों का निस्तारण समय से हुआ और लंबित शिकायतों में भी कमी आई है। उन्होंने समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की अधिक शिकायतों एवं रिपीट शिकायतों वाले गांव में भ्रमण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संबंधित लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें, यदि अधिकारी द्वारा गलत रिपोर्ट दी जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने तहसील मोंठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक संख्या में भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल और एसएचओ अवैध कब्जा की शिकायतों पर निष्पक्ष विवेचना कर कार्यवाही करें तो भविष्य में कोई भी कब्जा नहीं कर सकेगा। जिलाधिकारी समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी आने वाले नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 के दृष्टिगत एक्शन मोड पर रहे और लगातार फूट पेट्रोलिंग के माध्यम से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखे। उन्होंने कहा की निर्वाचन को दूषित करने वाले व्यक्तियों को अभी से चिन्हित कर लें ताकि समय रहते उन पर कार्यवाही की जा सके। संपूर्ण समाधान दिवस पर बृजेंद्र कुमार उपाध्याय एवं अन्य निवासी ग्राम गढूका ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान राम कुमार वर्मा द्वारा ग्राम की मेन रोड पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे लोगों को निकलने में तथा ट्रैक्टर आदि निकालने पर परेशानी होती है। इसके अतिरिक्त रास्ता तालाब के पास से ठाकुर बाबा से सीधी रास्ता पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया गया है जिसे तत्काल हटाया जाए। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारी द्वारा जांच करने के निर्देश दिए और अवैध कब्जा पाए जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए उक्त कब्जा को हटाए जाने व खर्च की वसूली ग्राम प्रधान से किए जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सुरजीत सिंह राजपूत निवासी बेलमा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी कार्य किया जा रहा है सड़क बनते ही सड़क उखड़ गई है। शिकायत में मोंठ के अंदर सड़क निर्माण के कार्य को देखा जाए एवं तालौड़ सड़क, पचोवई से कडूरा, चंदार से मध्य प्रदेश जाने वाली सड़क की जांच कराए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने तहसीलदार तथा एई पीडब्ल्यूडी द्वारा संयुक्त सर्वे करने के निर्देश दिए। गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण पाए जाने पर तत्काल जी द्वारा एफआईआर कराने के निर्देश दिए।