नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का प्रवेषण कार्यक्रम का हुआ समापन
झांसी। केंद्रीय विद्यालय संगठन के आगरा संभाग के नवनियुक्त 40 प्राथमिक शिक्षकों का प्रवेशण कार्यक्रम पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 झांसी में आयोजित किया गया। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन आगरा संभाग के उपायुक्त शेक ताजुद्दीन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् एस. के. व्यास, पूर्व प्राचार्य स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा अपने उद्बोधन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने हेतु विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किए गए साथ ही प्रतिभागियों की जिज्ञासा को मनोवैज्ञानिक तरीके से समाधान के साथ संतृप्त किया गया।
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में नवनियुक्त हुए शिक्षकों को शिक्षण संबंधी तकनीकी ज्ञान एवं कौशल की जानकारी तथा संगठन के नियमों से परिचित कराते हुए कुशल शिक्षक बनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के निदेशक,प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन रेलवे के एडीआरएम विवेक मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सह-निदेशक श्रीमती उषा व्यास, संसाधक – श्रीमती लविषा तायल, नवीन जैन ,श्रीमती राशि एवं श्रीमती जया एवं विद्यालय के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।