डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में हुआ रिटेल वे माँ लहर बिग बाजार का भव्य उद्घाटन
झाँसी। जनपद के सीपरी बाजार में अत्री गार्डन के समीप स्थित लहर कॉलोनी में रिटेल वे माँ लहर बिग बाजार का भव्य उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बाजार संचालकों द्वारा तिलक लगाकर एवं बुके भेंट कर डॉ० संदीप का स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉक्टर संदीप एवं बिग बाजार के प्रोपराइटर मोहित श्रीवास्तव और गोल्डी श्रीवास्तव की माताजी रजनी श्रीवास्तव ने फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया।
आपको बता दें यह बिग बाजार अपने क्षेत्र का एकमात्र संस्थान है जहां घरेलू उपयोग की सारी वस्तुएं एक साथ उपस्थित हैं बिग बाजार के प्रोपराइटर्स ने बताया हम किफायती दामों पर ग्राहकों को घर के सामान उपलब्ध कराएंगे एवं हमारे यहां आकर्षक डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा आज के आपाधापी भरे युग में लोगों के पास समय की काफी कमी है अधिकांश लोग चाहते हैं कि उन्हें अपनी जरूरत के समान एक ही स्थान पर मिल जाए इसीलिए मॉल और बिग बाजारों का प्रचलन काफी बढ़ गया है यहां पर उचित दामों में सामान उपलब्ध कराए जाएंगे एवं ग्राहकों के लिए विशेष सुविधायें भी रखी गई हैं।
इस अवसर पर विकास चौरसिया, उपेंद्र नायक, सुशील सिंह, प्रदीप खत्री, सतीश भसीन, अनिल राजोरिया, अभिषेक श्रीवास्तव, सुमित खरे, अमित खरे, कमला श्रीवास्तव, अनिल खरे, श्वेता खरे, पूजा श्रीवास्तव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव कृष्णा नायक, नेहा चंद्रा, सीमा खरे, नीलम श्रीवास्तव, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राजू सेन, राकेश अहिरवार, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।