खेलो इण्डिया अस्मिता सीनियर वीमेन खो खो लीग झाँसी का हुआ भव्य शुभारंभ

मुख्य अतिथि नशरीन शेख अर्जुन आवर्दी रही आकर्षण का केंद्र

झाँसी। खेलो इंडिया अस्मिता सीनियर वूमेन खो खो लीग फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सयुंक्त तत्वाधान मे रविवार 17 मार्च को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बहुउद्देश्यीय हॉल मे शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नशरीन शेख कार्यक्रम की अध्यक्षता खो खो फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव एम एस त्यागी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे राष्ट्रपति से सम्मानित लक्ष्मी कांत शुक्ला ने सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोजित का पहला मैच मध्य भारत और झारखण्ड के मध्य खेला जिसमे झारखण्ड ने मध्य भारत को 35 अंको से हराया। वही दूसरे मैच मे चंडीगढ़ को उत्तर प्रदेश ने 19 अंको से हराया। बाकि समाचार लिखें जाने तक तीसरा मैच कोल्हापुर और विदर्भ के मध्य खेला जा रहा था।
खो खो फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव एम एस त्यागी ने अपने उद्बोधन मे कहा बुंदेलखंड क्षेत्र के झाँसी जिले मे खो खो का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन होना बड़ी बात हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश मे आयोजित सभी टूर्नामेंट मे से झाँसी का यह टूर्नामेंट शानदार रहा।

उन्होंने बताया की बुंदेलखंड क्षेत्र मे खिलाड़िओ की कमी नहीं हैं। इस आयोजन के देख के ऐसा लगा झाँसी बड़ी मेजबानी भी कर सकता हैं, बुंदेलखंड क्षेत्र मे जल्द कुछ बड़ा करनी की शोगात देने की बात कही। वही मुख्य अतिथि नशरीन ने बताया की झाँसी मेरी चहेती जगह हैं।झाँसी की रानी मेरी प्रेरणा स्त्रोत हैं उनसे काफ़ी कुछ सीखने को मिला। झाँसी मे आकर बहुत अच्छा लगा और बुंदेलखंड की बेटिओं को खेल की ऊंचाइयों पर देख काफ़ी अच्छा लगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष हैप्पी चावला मे महासचिव एम एस त्यागी से बुंदेलखंड मे खेलो इंडिया सेंटर खोलने की बात कही। उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया की जल्द प्रयास करेंगे।


कार्यक्रम मे अंतराष्ट्रीय निर्णायक सत्य प्रकाश तिवारी एवं नवनीत वर्मा मुख्य भूमिका मे रहें। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ रोहित पाण्डेय, बृजेन्द्र यादव, रविकांत खो खो फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के कोर्डिनेटर,प्रकाश मिश्रा तकनीकी डायरेक्टर अजीत यादव व अवनीश रहें। प्रो मुकेश पाण्डेय एवम कुल सचिव विनय कुमार सिंह द्वारा सभी खिलाड़िओ को शुभकामना सन्देश प्रेषित की गयी ।


इस मौके पर स्पोर्ट्स ऑफीसर डॉ सूरज पाल सिंह कसाना, जिला क्रिकेट संघ सचिव बृजेन्द्र यादव, जितेन्द्र, सिद्धार्थ, धर्मेंद्र कुशवाहा, हरि कुशवाहा, स्वेता राय, शिवानी ,अभिषेक, अर्जुन सिंह, गजेंद्र, अभय, मलय, अनुराग, नीलेश, अजरुदीन, आकाश उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *