आग लगने से बैग और बीयर की दुकान में रखा लाखो का माल खाक
झांसी। देर रात आग लगने से बबीना क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित चर्चित बैग और बीयर शॉप में आग लग गई। आग लगने से दोनो दुकानों में रखा लाखो कीमत का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकानों में रखा माल जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने पड़ोसी दुकानदार पर लापरवाही के चलते आग लगने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी बृजेश सिंह यादव की बबीना में स्टेशन रोड स्थित पुरानी बैग की दुकान है। देर रात बृजेश को सूचना मिली की उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब तक वह अपनी दुकान पर पहुंचा तब तक धुआं आग में तब्दील हो गया और दुकान के अंदर रखे स्कूली बैग को अपनी आगोस में ले लिया। वही आग बेकाबू होते हुए पड़ोस में बनी निलेश राय की बीयर की दुकान में जा घुसी। आग की बड़ी बड़ी लपटे देख वहां भगदड़ मच गई। आनन फानन में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही निलेश और बृजेश ने आग लगने का कारण पड़ोसी दुकानदार पर आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि गत रात्रि पड़ोसी बेल्डिंग करवा रहा था। उसकी चिंगारी बैग की दुकान में गिर रही थी। इसको लेकर उन लोगों में आपसी विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि पड़ोसी दुकानदार ही रात को बेल्डिंग करवा रहा था उसी बेल्डिंग की चिंगारी गिरने से दुकानों में आग लगी है। उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।