गैस के रिसाव से हुआ भयंकर धमाका, दरवाजे व खिड़कियां क्षतिग्रस्त

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम व सीओ सदर,फोरेंसिक टीम पहुंची,कोई हताहत नहीं

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में एक रिहायसी मकान में गैस सिलेंडर के रिसाव की वजह से जबरदस्त धमाका हो गया। धमाके में घर के दरवाजे और खिड़कियां उखड़ गए वहीं खिड़कियों के कांच भी टूट गए। गनीमत रही की घटना के समय घर में मौजूद लोग उक्त घटना में बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच करते हुए साक्ष्य संकलित करने के लिए तमाम नमूने एकत्र किए।

गृह स्वामी पूर्व प्रधान अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे वह रोज की तरह अपने कमरे में लेटे हुए थे। उनकी पत्नी शोभा मिश्रा स्नान करने के बाद मंदिर जाने की तैयारी में थी। और रसोई में दूध गर्म करने के लिए उन्होंने स्टोव खोला ही था कि अचानक जबरदस्त धमाके के साथ खिड़कियों के कांच टूटकर बाहर बिखर गए। करीब 10 मिनट तक किसी को कुछ भी समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या था ? धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान भी दहल गए। धमाका सुनकर गांव के लोग पूर्व प्रधान के घर जा पहुंचे। सभी यह देखकर हैरान थे कि महाराजा गेट भी उखड़ गया था। हालांकि घर में न तो कोई आगजनी हुई और न ही किसी को कोई चोट आई।

प्रथम दृष्टया सिलेंडर रिसाव से हुआ धमाका
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिश्रा मोहल्ला में कोई धमाका हुआ है। रात्रि में घर के दरवाजे और खिड़की बंद होने की बजह और गैस के रिसाव से प्रथम दृष्टया घटना होना प्रतीत हुआ है। फोरेंसिक टीम आ पहुंची थी और साक्ष्य भी संकलित कर लिए गए हैं। जांच के बाद धमाके का कारण और भी स्पष्ट हो जाएगा। बाकी अन्य कारणों का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जांच में रिसाव ही प्रतीत हो रहा कारण
घटना की सूचना पर एसडीएम परमानंद भी रक्सा जा पहुंचे। उन्होंने बताया की जांच में स्पष्ट हुआ है कि कल ही नया सिलेंडर लगाया गया था और सुबह जैसे ही दूध उबालने के लिए उसे खोला गया अचानक धमाका हो गया जो कि रिसाव का कारण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *