जेसीआई रानी लक्ष्मीबाई द्वारा सिद्दीकी क्लिनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
झांसी। जेसीआई रानी लक्ष्मीबाई झांसी ने जेसी सप्ताह के प्रथम दिन सीपरी बाजार झांसी में डॉक्टर अजहर सिद्दीकी के क्लिनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। जिसमे 100 से अधिक लोगो का दंत परीक्षण किया गया। इसके साथ ही निशुल्क दवा भी वितरित की गई।
इस मौके पर डॉक्टर फायज़ा ,ने सप्ताह संयोजक जेसी गिरिश श्रीवास्तव के निर्देशन में सहयोग दिया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर महेंद्र सिंह, अलशिफा,नाजनीन, अशद, अजय तिवारी, शाहीन, बदरुद्दीन सिद्दीकी,शंबाना खान,के साथ जेसी अजय सिंह राठौर, जेसी खुर्शीद मंजर, जेसी डॉक्टर धीरज अग्रवाल, जेसी आर एन सोनी , कामिनी सोनी, जेसी अजय कुकरेजा अध्य्क्ष, तेजस प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।