बंद कमरे से आ रही थी दुर्गंध, पुलिस पहुंची तो मिला अधेड़ का शव
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा इलाके में एक कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना कर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो अधेड़ का शव मिला। मृतक की मौत बीमारी के कारण बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा गल्ला मंडी रोड स्थित निवासी सोनू यादव ने नवाबाद पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके घर के सामने बंद पड़े मकान से काफी दुर्गंध आ रही है। जिससे मोहल्ले के लोग काफी परेशान हो रहे है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद दरवाजे को तोड़कर उसके अंदर दाखिल हुई तो वहां एक अधेड़ का शव मिला। जिसकी शिनाख्त हरी शंकर वर्मा उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पर फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अपने घर में अकेला रहता था। उसका मानसिक संतुलन ठीक नही था साथ ही वह बीमार भी रहता था। तीन चार दिन से मोहल्ले वालों ने उसे घर से बाहर भी निकलते नही देखा था। आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी मौत बीमारी के चलते हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।