चलती बाइक में लगी आग, मची भगदड़, दमकल ने बुझाई आग
झांसी। उन्नाव बालाजी रोड स्थित एक चलती हुई बाइक भीषण आग लग गई। चलती बाइक में आग लगते देख राहगीरों में भगदड़ मच गई। वही बाइक सवार ने भाग कर अपनी जान बचाई। एक उपनिरीक्षक की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला दतिया निवासी मुकेश कुमार अपनी बाइक से झांसी होते हुए वापस दतिया घर की ओर जा रहा था। जैसे ही मुकेश आज दोपहर को अपनी बाइक से उन्नाव बालाजी रोड से गुजरते हुए पंचवटी कॉलोनी की क्रॉसिंग के पास पहुंचा तभी अचानक उसकी बाइक से चिंगारी निकली और छोटी सी चिंगारी आग में तब्दील हो गई। बाइक में आग लगते देख बाइक सवार ने भाग कर अपनी जान बचाई इधर बाइक में आग लगते देख राहगीरों में भगदड़ मच गई। दोनो ओर से आवागमन बंद कर लोग दूर जाकर खड़े हो गए। वहां से गुजर रहे एक उपनिरीक्षक ने घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू लेकिन जब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। इसके बाद यातायात सुचारू हो गया।