फर्नीचर के गोदाम में लगी आग,कारें व मशीन जलकर राख
दमकल की चार गाड़ियों ने बुझाई आग,लाखों का हुआ नुकसान
झांसी। महानगर समेत जिले में अग्नि देव का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने भर से शायद ही कोई दिन खाली जाता हो जब आग का तांडव देखने को न मिले। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर एक फर्नीचर के गोदाम में शुक्रवार को तड़के भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में तीन से चार लाख कीमत का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। गोदाम में आग से एक बेगनार कार और मशीन भी जलकर राख हो गई।
गणेश मढिया में रहने वाले कालू विश्वकर्मा का फर्नीचर का गोदाम बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट के पास मां अम्बे फर्नीचर के नाम से बना है। कालू ने बताया कि उसे आज सुबह छह बजे सूचना मिली की उसके गोदाम से धुआं निकल रहा है। इस सूचना पर जब तक वह वहां पहुंचा तब तक धुआं आग की लपटों में तब्दील हो चुका था। घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर दमकल की चार गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा तीन से चार लाख कीमत का माल जलकर राख हो चुका था। गोदाम में रखी मशीन और बेग्नार कार भी धूं धूं कर जलकर राख हो गई। कालू के मुताबिक जानकारी नहीं हो पा रही कि आग की घटना कैसे हुई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।