एक्सप्रेस वे से खुलेगा बुंदेलखंड के विकास का रास्ता : योगी आदित्यनाथ

जालौन/ झांसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद जालौन पहुंचे। वहां उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे एवं प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पीएम के आगमन को लेकर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होने कहा कि 16 जुलाई को जालौन में देश के प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेस का लोकार्पण कर इसे देश को समर्पित करेंगे। इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिये बुंदेलखंड के विकास का रास्ता खुलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि लगभग 300 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है। जिसका लोकार्पण कर प्रधानमंत्री इसे देश वासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस एक्प्रेसवे के जरिये बुंदेलखंड के चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन में औधोगिक इकाइयां लगाई जाएंगी। जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। चित्रकूट से दिल्ली की दूरी इस एक्सप्रेसवे के जरिये जल्दी तय होगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड प्रधानमंत्री की प्राथमिकता पर है झांसी और चित्रकूट औधोगिक विकास का हब बनेगा। उन्होंने इसके साथ ही डिफेंस कॉरिडोर को प्रधानमंत्री की बुंदेलखंड के लिए महत्वाकांक्षी योजना बताया। कहा उस पर भी हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
बतादें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुका है। 16 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन में इसका लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। एक्सप्रेसवे के निकट ग्राम कैथेरी में पीएम की जनसभा को लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद जालौन पहुंचे जहां उन्होंने कार्य्रकम की तैयारियों को लेकर प्रसाशनिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्होने एक्सप्रेसवे व जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *