नेहा को गृह पुलिस विभाग में नियुक्ति मिलने पर हर्ष जताया
झाँसी। पत्रकार संदीप श्रीवास्तव एवं अनुभाग अधिकारी सचिवालय नीरज खरे की बहन नेहा खरे का समीक्षा अधिकारी में चयन होने के बाद पुलिस गृह विभाग लखनऊ मैं नियुक्ति होने पर पत्रकारों एवं शुभचिंतकों ने खुशी प्रकट की है। इसके पूर्व नेहा खरे राजस्व निरीक्षक पद पर उरई में कार्य कर रही थी।
2013 की यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के बाद पिछले सप्ताह ही समीक्षा अधिकारी के रूप में चयन हुआ और आज उनका पुलिस गृह विभाग में तैनाती हो गई है। सभी शुभचिंतकों ने उनको शुभकामनाएं और बधाई दी है। इस अवसर पर कुंदन सोलंकी, इमरान खान, पुनीत श्रीवास्तव, राकेश कुशवाहा, महेश पटेरिया, भरत कुलश्रेष्ठ, योगेश पटेरिया,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।