उद्यमिता आधारित शिक्षा प्रणाली वर्तमान समय की मांग : प्रो मुकेश पांडे
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन
क्विज में प्रियांशु शंखवार एवं एक्सटेंपोर में अंशिका यादव प्रथम
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल, पत्रकारिता विभाग, अर्थशास्त्र एवं बैंकिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित उद्यमिता संस्कृति एवं आर्थिक विकास विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति में उद्यमिता आधारित शिक्षा प्रणाली को विकसित किया जा रहा है विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में लगभग सभी के पाठ्यक्रमों में बदलाव किया गया है जिसमें उद्यमिता प्रशिक्षण प्रायोगिकता पर विशेष ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कुलपति समिति कक्ष में आयोजित समापन समारोह पर सभी विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस प्रतियोगिता में एमए (एमसीजे) प्रियांशु शंखवार प्रथम, बीए अर्थशास्त्र के जयपाल अहिरवार द्वितीय एवं बीए (एमसीजे) की अपूर्वा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में एमपीएस की 11वीं की छात्रा पलाक्शी गुबरेले प्रथम, बारहवीं के कॉमर्स के छात्र नेलसन फ्रांसिस द्वितीय, एवं कॉमर्स की 12वीं की छात्रा अंशिका यादव तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर आई आई सी के संयोजक प्रोफेसर है एमएम सिंह ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार छात्रों ने प्रत्येक गतिविधि में सहभागिता की निश्चित ही उनका भविष्य उज्जवल है। कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर मुन्ना तिवारी ने छात्रों को उधमिता में नवाचार के विषय में जानकारी दी। स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ संदीप अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन आयोजन सचिव डॉ कौशल त्रिपाठी ने किया। संचालन डॉक्टर अंकिता जैसमिन लाल एवं डॉक्टर शिल्पा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कुल सचिव विनय कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर सिंह, प्रो सीबी सिंह, प्रो डीके भट्ट, संजय सेंगर के साथ आयोजित समिति के सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।