डॉ० संदीप ने दीप प्रज्वलित कर किया डांडिया नाइट कार्यक्रम का शुभारम्भ
झाँसी। राजेश साहू क्लब एंड टाइम्स इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के परशुराम चौक समीप स्थित लक्ष्मी गार्डन में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा ‘सपत्नीक’, आशीष उपाध्याय ‘सपत्नीक’, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, रामतीर्थ सिंघल उपस्थित रहे।
आयोजक मंडल से नमन गुप्ता ने तिलक व माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा की आरती की गई तत्पश्चात डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया, सांस्कृतिक गीतों पर आगंतुकों ने गरबा नृत्य कर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार चित्रांक द्विवेदी और राजेश साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहित पांडे, तिलक यादव, सुधीर सिंह, रजनी गुप्ता, कीर्ति वर्मा, अर्चना वर्मा, गुंजन दमाई, नंदिनी, दीपांशु, नकुल, अंशुल, पुनीत, अंकित व सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।