श्वेता को उपहार व निकिता के पैर पखारकर डाॅ० संदीप ने बहन के रूप में किया विदा
झाँसी। ग्वालियर रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी निकिता कुशवाहा एवं जर्मनी हॉस्पिटल निवासी श्वेता अपने परिजनों सहित विवाह में सहयोग के लिए संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहाँ समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी द्वारा विस्तार से जानकारी ली गई।
दोनों बेटियों के परिजनों ने बताया कि दोनों के पिता का देहांत हो चुका है एवं आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, जिससे विवाह में कुछ कमियां सामने आ रही है। परिजनों की बात सुनकर डॉ० संदीप ने श्वेता को विवाह में उपयोग आने वाले उपहार भेंट किये साथ ही निकिता को जनपद के प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर कलर्स ब्यूटी पार्लर से साज सज्जा कराने के पश्चात संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में पैर पखारकर विदा किया।
डॉ० संदीप ने कहा समाज सेवा धर्म जाति से परे हैं जब कोई सहयोग के लिए आपके द्वार पर आता है तो उसका सहयोग करना आपका परम कर्तव्य है। संघर्ष सेवा समिति गरीब कन्याओं के विवाह में शुरू से ही सहयोग करती आ रहा है। इसी क्रम में आज दो बहनों को हमने उपहार देकर एवं पैर पखारकर विदा किया है और हम दोनों बहनों के वैवाहिक जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर राजकुमारी कुशवाहा, शिखा कुशवाहा, शैली ओझा, श्वेता राव, शिल्पी नायर, रामवरन सिंह मीडिया प्रभारी, चार्ली शरन, अभिषेक विश्वकर्मा, कमल मेहता, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, लक्ष्मी अहिरवार आदि उपस्थित रहे।