Jhansi: आर्थिक रुप से कमजोर सहारिया जाति को मिलेगा योजनाओं का लाभ- डीएम
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने शनिवार को बताया कि जनपद में आर्थिक रुप से कमजोर सहारिया जाति के परिवारों का सर्वे कराये जाने पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अभी कुछ परिवार असंतृप्त है। इन परिवारों को संतृप्त किये जाने के लिए जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पंचायतीराज, कृषि विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक, आपूर्ति विभाग, श्रम एवं रोजगार (मनरेगा), समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजनावार इन असंतृप्त परिवारों को अपनी विभागीय योजना से 15 दिवस के अन्दर लाभान्वित व संतृप्त करते हुये अवगत कराये। जिससे इन पात्र वंचित लाभार्थियों और परिवारों को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सकें।