अभाविप की जिला समीक्षा व योजना बैठक आयोजित
झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाँसी महानगर द्वारा जिला समीक्षा एवं योजना बैठक ग्वालियर रोड स्तिथ अरविंद कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्पन आयोजित की गई। जिसमे प्रवासी कार्यकरता के रूप में राष्ट्रीय कला मंच की प्रान्त संयोजक भारती प्रजापति और प्रान्त राज्य विश्वविद्यालय सह संयोजक आदित्य सिंह उपस्थित रहे।
इस बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया गया कि 9 जुलाई स्थापना दिवस, 6 दिसंबर समरसता दिवस, 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस, युवा पखवाड़ा, 19नवंबर रानी लक्ष्मीबाई जयंती, 8 मार्च प्रतिभा सम्मान समारोह, सामाजिक अनुभूति, आयामो के कार्यक्रम जैसे विकसार्थ, सेवार्थ, अग्रिविजन, मेडिवीज़न, फार्माविज़न, सविष्कार, राष्ट्रीय कला मंच, परिसर चलो अभियान के माध्यम से नगर विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय जैसे 150 से अधिक परिसर में इकाई गठन एवं विद्यार्थी सहभाग हेतु अभियान चलाएगी।
संगठनात्मक पूरब व पश्चिम जिले के सभी कार्यकर्ता एवं विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, महानगर मंत्री सूयश शुक्ला, जिला संयोजक हर्ष जैन, जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी, उन्नति मिश्र, देव पांडे, सुरभि पांडे, हर्षित झा, रौनक कुशवाहा, तेजस प्रताप, आकाश मौर्य, मनीष तिवारी, अर्जुन यादव निशेन्द्र राजपूत, रोहन खरे, विशाल, देवेंद्र आदि कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे।