छात्र-छात्राओं के आधार सीडिंग कार्य में शिथिलता बरतने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

झांसी। गुरुवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म के लिए अभिभावकों के खाते में धनराशि के हस्तांतरित किए जाने एवं विद्यालय के 19 पैरामीटर पर कायाकल्प की कार्यवाही पूर्ण किए जाने पर विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान एबीएसए को ताकीद करते हुए कहा कि यदि आधार सीडिंग में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही प्रथम दृष्टया पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे विद्यालय जहां आधार सीडिंग की स्थिति अपेक्षाकृत नहीं है,उन पर फोकस करते हुए आधार सीडिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एबीएसए द्वारा छात्र-छात्राओं के आधार सीडिंग सम्बन्धी कार्य का स्वयं संज्ञान लेकर शीघ्र पूर्ण किये जाने की कार्यवाही की जाए। यदि किसी अध्यापक द्वारा शिथिलता बरती जाती है, तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को चिन्हित कर लिया जाए, जिसमें छात्र-छात्राओं के आधार सीडिंग की प्रगति सबसे कम है एवं उन विद्यालयों के अध्यापकों से जू़म मीटिंग कर कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग करें। जिलाधिकारी ने विद्यालय की 19 पैरामीटर कायाकल्प की कार्यवाही की समीक्षा के दौरान विद्यालय में दिव्यांगजन के लिए पृथक शौचालय की व्यवस्था किये जाने, सम्बन्धी पैरामीटर पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि यदि निकट भविष्य में दिव्यांगजन शौचालय के लिए शासन स्तर से धनराशि प्राप्त होने की संभावना न हो, तो ऐसे विद्यालयों जहां बालक एवं बालिकाओं के लिये पृथक-पृथक पर्याप्त शौचालय हैं एवं बालक-बालिकाओं की संख्या कम हैं, को चिन्हित कर लिया जाए। यदि सम्भव हो तो मानक के अनुसार दिव्यांगजन शौचालय में रूपान्तरित कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *