एक्शन में डीआईजी : छापा मारकर प्राइवेट नर्सिंग होम्स के दलालों पर कसा शिकंजा
6 प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक व दलालों को हिरासत में लेकर भेजा थाने
डीआईजी बोले,इस पूल को तोड़ने के लिए लगाएंगे पुलिस टीम
झांसी। देश भर में केवल झांसी वह स्थान है जहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आस पास बड़ी संख्या में प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। जिसको लेकर यहां दलालों का जमावाड़ा लगा रहता है जो मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों को प्राइवेट नर्सिंग होमों भेज कर अच्छा खासा कमीशन कमा लेते है। इसकी लगातार मिल रही शिकायतों पर शनिवार को डीआईजी एक्शन में आ गए और मेडिकल कालेज क्षेत्र में अचानक ताबड़तोड़ छापेमारी कर दी। छापेमारी में आधा दर्जन एंबुलेंस संचालक और दलालों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। इस कार्यवाही से वहां हड़कंप मच गया।
शनिवार को डीआईजी जोगेंद्र सिंह, एसएसपी राजेश एस, सीओ सिटी अवनीश गौतम व नवाबाद थाना का भारी पुलिस बल मेडिकल कालेज और आस पास छापेमारी कर मरीजों को मेडिकल कालेज से प्राइवेट अस्पताल में बेचने का कार्य करने वाले प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक दलालों को हिरासत में ले लिया। इस कार्यवाही से वहां हड़कंप मच गया। वही डीआईजी ने कहा कि वह जनता और मरीजों से अपील करते है,कि कोई भी नकली दवा या महंगे दामों में दवा बेच रहा है या कोई दलाल मेडिकल कालेज से अच्छा इलाज दिलाने का झांसा देकर प्राइवेट अस्पताल ले जा रहा है तो इसकी सूचना उन्हें तत्काल दी जाए, वह कार्यवाही करेंगे। डीआईजी ने कहा कि मरीज की खरीद फरोख्त में प्राइवेट अस्पताल और दलालों के बीच बने इस पूल को तोड़ने के लिए वह सर्वलांस टीम और पुलिस टीम लगाकर कार्यवाही करेंगे।