07 अगस्त को लोहागढ़ के किले से होगा साइक्लाथाॅन का शुभारम्भ
वाइट टाइगर डिवीजन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होगा कार्यक्रम
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसील मोंठ स्थित लोहागढ़ किले से साइक्लोथॉन का शुभारंभ होगा। साइक्लोथॉन का जीओसी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, साइक्लोथॉन में 31 आर्म्ड डिवीजन, व्हाइट टाइगर डिवीजन एवं जिला प्रशासन प्रतिभाग करेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि साइक्लोथॉन स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 07 व 08 अगस्त को कार्यक्रम होंगे, जिसमें 07 अगस्त को मोंठ स्थित लोहागढ़ किले से जीओसी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन का शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा 72 किलोमीटर दूरी तय करके बड़ागांव फुटबॉल ग्राउंड पहुंचेगी। 08 अगस्त को यही साइकिल यात्रा बड़ागांव से झांसी किले तक पहुंचेगी, जहां ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा। झांसी किले पर 08 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में अधिकारी सहित आम जनमानस भी सहभागिता करें ताकि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया जा सके। लोहागढ़ किले से बड़ागांव फुटबॉल ग्राउंड तक साइक्लोथॉन के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू रखने तथा बड़ागांव फुटबॉल ग्राउंड से झांसी किले तक साइक्लोथॉन के लिए यातायात नियंत्रण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।