मां काली के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

गुरसराय/झाँसी (सार्थक नायक)। श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को मंदिरों व घरों में घट स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। नगर के तालाब माता मन्दिर पर प्रथम दिन माँ के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े। नगर के बाजार,नई बस्ती,परकोटा, नारायणपुरा,टीचर्स कॉलोनी,गुराई बाजार,कटरा बाजार सहित अन्य जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना के साथ आरती कर भक्तों ने मां से आशीर्वाद मांगा। वही नवरात्रि के प्रथम दिन गुरसराय की ऐतिहासिक काली पूजा पंडाल पटकाना में मां काली की भव्य प्रतिमा देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

इस दौरान भक्तों ने भव्य पंडाल व मां काली की प्रतिमा देखने के लिए लंबी कतारबद्ध लगे रहे। जैसे ही आरती प्रारंभ हुई सभी भक्तों ने मां काली के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा। पंडाल में भारी भीड़ को देखते हुए कमेटी की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे। गुरुवार को विधिवत पूजन अर्चन पुजारी अभिनव शास्त्री द्वारा कराया गया। प्रतिमा स्थापना पूजन उपरांत माँ काली जी की भव्य दिव्य आरती की गई। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए शुकवार से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी। पंडाल में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सदर कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह सुरक्षा की कमान संभाले रहे।

 

इस अवसर पर सागर मिश्रा,नीरज लंबरदार,सार्थक नायक,गगन यादव,पंकज आर्या,अनुज झां,मनोज अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,हरिओम पांचाल,राकेश कुमार,संजय यादव,नितेश सोनी,अमन यादव,मुकुल नामदेव,पुस्पेंद्र नामदेव,सजल अग्रवाल,ऋषि नामदेव,छोटू,गोपी पाँचाल,हर्ष व्यास,प्रिंस झाँ,राज सेन,दीपू सविता,सोनू नामदेव सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण और धर्म प्रेमी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *