धारा-116, 34 एवं 24 के तहसील स्तर पर लम्बित आवेदनों का निस्तारण से पूर्ण करें : मण्डलायुक्त

झांसी। मण्डलायुक्त डा आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झांसी मण्डल के जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर की सीएम डैशबोर्ड पर कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली तथा विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त द्वारा वाणिज्य कर विभाग, आबकारी विभाग, आवास विकास, मण्डी, आईटी, नगर विकास, खनन विभाग, राजस्व विभाग, सैनिक कल्याण विभाग एवं आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की प्रगति का जायजा लिया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभाग अपने मासिक लक्ष्य को समय से पूर्ण करें, जिससे वार्षिक लक्ष्य भी निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण हो सके। सभी अधिकारी मुख्यमंत्री डेशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभाग से सम्बन्धित प्रगति की स्थिति को अद्यतन रखे, जिससे पोर्टल पर दर्ज आंकडों एवं वास्तविक आंकड़ों की स्थिति में कोई भिन्नता न रहे।

 

उन्होने जीएसटी विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग के अन्तर्गत किये जाने वाले पंजीकरण की संख्या में वृ़िद्ध लाये। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि धारा-116, 34 एवं 24 के तहसील स्तर पर लम्बित आवेदनों का निस्तारण शीध्रता से पूर्ण करें, साथ ही इन आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाये। मण्डलायुक्त ने आबकारी एवं खनन विभाग की समीक्षा के अन्तर्गत उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सभी अधिकारी निर्वाचन की तैयारियों से सम्बन्धित आंकड़े दुरुस्त रखे।

 

इसके उपरान्त शासन द्वारा चिन्हित विकास कार्यो की समीक्षा के अन्तर्गत विद्युत विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पर्यटन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता, उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, लोक शिकायत सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *