“स्वच्छता ही सेवा” अभियान का हुआ शुभारंभ
झाॅंसी। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाॅंसी में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं समन्वयक डॉ. राम प्रकाश यादव के दिशा-निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. गौरव शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को इस मौके पर स्वच्छता की शपथ दिलायी । डॉ शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे मैं समझाया तथा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया हम सभी जानते हैं कि स्वच्छता का महत्व केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे समाज और देश के विकास के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह अभियान भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है जो 15 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने छात्रो से अपने कैम्पस को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए उत्सुक होना चाहिए और दूसरों को भी इसमें शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए के बारे में बताया।
इस अभियान में कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संदेश दिया कि *“स्वच्छता ही सेवा”* अभियान भारत सरकार एक ऐसा महत्वपूर्ण पहल है, इसमें हम सभी को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए तथा अपने विश्वविद्यालय परिसर व आसपास के गांव की सफाई और स्वच्छता को सुनिश्चित करने में अपना योगदान देना चाहिए । इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार नेगी, डॉ. यूमनाम बीजीलक्ष्मी एवं शैक्षणिक अधिकारी मौजूद रहे।