सभ्य समाज की स्थापना के लिए सिविल सोसायटी ने किया मंथन

झांसी। सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित बैठक में सभ्य समाज की स्थापना के लिए मंथन किया गया ।उपस्थित बुद्धिजीवियों ने अच्छे लोगों को आगे लाने व उन्हें नेतृत्व प्रदान करने के लिए हर संभव मदद करने पर अपनी सहमति व्यक्त की । सिविल सोसायटी की बैठक परमार्थ समाज सेवी संस्था के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व बार संघ अध्यक्ष और लोकतंत्र सेनानी नरोत्तम स्वामी ने की। बैठक में वर्तमान परिदृश्य में समाज की भूमिका विषय पर मंथन हुआ। स्वामी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार व्याप्त है आचरण का पतन हो रहा है । आगे आने वाली पीढ़ी के कंधों पर ही देश की जिम्मेवारी आने वाली है इसलिए उन्हें अभी से सशक्त बनाया जाए । अच्छे लोगों को ही नेतृत्व दें व उन्हें आगे लाने के लिए हर संभव मदद की जाए ।
सेना से सेवानिवृत्त प्रेम किशोर व्यास ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही भी भ्रष्टाचार है। बदलाव की शुरुआत अपने घर से ही होनी चाहिए लोकतंत्र में जनता अपने पसंद का प्रत्याशी चुनने के लिए स्वतंत्र है लेकिन उसके सामने अच्छा प्रत्याशी ना होना ही वोटिंग का प्रतिशत गिरना बड़ी वजह है। हम लोगों को वोट डालने के लिए जागरुक करते रहें अच्छे को चुनने के लिए प्रेरित करते रहे लेकिन सामने अच्छे प्रत्याशी ना होने पर हमारे प्रयास विफल हो जाते हैं। इसलिए समस्या का समाधान भी सोसाइटी को तलाशना होगा।
वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र सिंह गौर, महेश पटेरिया, राजेश चैरसिया, प्रशांत द्विवेदी, कुलदीप, अमरदीप सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन व आभार जन सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *