एक्सईएन व कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

मामला थर्मल पावर प्लांट में हीरा का जखीरा मिलने का,तीन दिन बाद प्लांट का बड़ा एक्शन


झांसी। थाना बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित पारीछा थर्मल पावर प्लांट से हीरा रूपी चमकीला पत्थर चोरी प्रकरण में देर रात पुलिस ने अधिशासी अभियंता एवं एक कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को एक्सईएन को थाने में बुलाकर घटना के बारे में पूछताछ भी की।

 

20 फरवरी को पारीछा थर्मल पावर प्लांट में धनबाद से पारीछा प्लांट पहुंची रैक के कोयला की सैपलिंग के दौरान काम करने वाले मजदूरों को करीब दो किलोग्राम बेहद चमकीला पत्थर का टुकड़ा मिला था। इसे कर्मचारी हीरा मानकर छिपा कर बाहर ले आए। इस दौरान इन लोगों ने पत्थर के कई टुकड़े कर दिए। कोयले की गुणवत्ता की जांच के दौरान जिन मजदूरों के हाथ यह चमकीला पत्थर लगा उन्होंने इसे हीरा ही समझा। चुपचाप बाहर लाकर इसके बीस से अधिक टुकड़े कर डाले और इसे आपस में बांट लिया। यह टुकड़ा जिनके- जिनके भी हाथ आया वह घटना के तीसरे दिन भी इसे प्लांट को सौंपने के लिए आगे नहीं आए जबकि प्लांट ने सार्वजनिक रूप से सभी से अपील भी की थी।

 

प्लांट के आला अधिकारियों की ओर से बड़ागांव थाने में गुरुवार को दी गई तहरीर में बताया गया कि अधिशाषी अभियंता भूपेंद्र सिंह को जब इसका पता चला तब कई लोगों को साथ लेकर वह इन मजदूरों के घर जा धमके। यहां कर्मचारी एवं मजदूरों को धमका कर कुछ टुकड़े छीन लिए लेकिन, उसे प्लांट में जमा नहीं कराया। कर्मचारियों ने यह शिकायत प्लांट के आला अफसरों से कर दी। उन्होंने अधिशाषी अभियंता भूपेंद्र से संपर्क साधा लेकिन, भूपेंद्र यह टुकड़ा देने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। जब मीडिया में इस मामले ने तूल पकड़ा तब जाकर प्लांट के अफसरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर देर रात एक्सईएन भूपेंद्र एवं कर्मचारी अमित कुमार के खिलाफ धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *