बुन्देलखण्ड रेल यात्री कल्याण समिति का हुआ गठन

झांसी। बुन्देलखण्ड रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक जयेश बादल में जानकारी देते हुए बताया रेल यात्री सुविधाओं में वृद्धि एवं समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्र के शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं व्यापारियों के समन्वय से तथा रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले वर्ग के लोगों के साथ एकत्रित होकर बुन्देलखण्ड रेल यात्री कल्याण समिति का गठन किया गया।

 

समिति के गठन में सर्वसम्मति से जेड आर यू सी सी,उत्तर मध्य रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी को संरक्षक, पं. राज आर्यमन तिवारी को अध्यक्ष, सोमप्रकाश तिवारी को सचिव , आलोक बिलगैयां को कोषाध्यक्ष, अमित कुमार संज्ञा को उपाध्यक्ष, कपिल बिरसैनियां को संयुक्त सचिव सहित डॉ. अशोक मुस्तारिया, डॉ. प्रीति करण, कौशल किशोर ,चरण सिंह यादव ,अनिरुद्ध रावत ,क्रांति पटेल एवं संदीप तिवारी आदि को समिति का संस्थापक सदस्य मनोनीत किया है ।
जयेश बादल ने बताया कि समिति द्वारा सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु तथा क्षेत्र के रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *