बुंदेलखंड के क्रांतिकारियों पर प्रकाशित होगी पुस्तक

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिश्चन्द्र वर्मा के चित्र व जीवन परिचय पर प्रकाशित पुस्तक का अनवारण

झांसी। राजकीय संग्रहालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिकारी मास्टर रुद्रनारायण सिंह व आज़ाद हिंद फौज के भूतपूर्व लेफ्टिनेंट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिश्चन्द्र वर्मा के चित्र ,जीवन परिचय का अनवारण एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामतीर्थ सिंघल , दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा डॉ . सुरेश कुमार दुबे उप निदेशक संग्रहालय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष पुनीत बिसरिया , सामाजिक कार्य के डॉ नईम खान , • वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली इतिहासकार चित्रगुप्त श्रीवास्तव , उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने मास्टर रुद्रनारायण सिंह एवं हरीश चन्द्र वर्मा के जीवन एवं संघर्ष पर प्रकाश डाला । इस दौरान बुंदेलखंड के क्रांतिकारियों पर पुस्तक प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया । मेयर राम तीर्थ सिंघल ने इस मद होने वाले व्यय को अपनी ओर से देने की घोषणा की ।

अतिथियों का सम्मान मास्टर रुद्रनारायण सिंह के पौत्र राकेश सक्सेना एवं सर्वेश सक्सेना ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर रुद्रनारायण सिंह की नातिन एवं आज़ाद हिंद फौज के भूतपूर्व लेफ्टिनेंट की पुत्री गीता राय एवं जय प्रकाश राय ने की। कार्यक्रम में हैप्पी चावला , मानव श्रीवास्तव , अशोक खरे , वी के तिवारी , अनिल भारती , अमित शर्मा , रजत अग्रवाल , दीपिका बनर्जी , रामसहाय शर्मा , डॉ सुनील आनंद , प्रियम जैन आदि उपस्थित रहे । संचालन एवं आभार कार्यक्रम संयोजक अभिनव श्रीवास्तव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *