ऊफान पर बेत्रवंती गंगा व धसान, जनपद के 99 गांवों में एलर्ट

झांसी। पापनाशिनी मां गंगा से भी प्राचीन बुंदेलखंड की बेतवा नदी समेत अन्य नदियां इन दिनों ऊफान पर है। उप्र व मप्र में भारी बारिश के बाद माताटीला बांध, सुकमां-ढुकमां बांध और परीछा बांध में क्षमता से अधिक पानी जमा हो रहा है। इसके चलते लगातार इन डैमों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में जिले विभिन्न 99 गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

पानी की कमी और सूखे का दंश झेलने वाले बुंदेलखंड में इन दिनों भारी बारिश से बुरा हाल है। बुंदेलखंड में कई नदियां इन दिनों ऊफान पर हैं, जिसकी वजह से यहां के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जनपद में वेतवा व धशान नदी ने भी खासी तबाही मचाई है। इनके रौद्र रूप को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न तहसीलों के नदी किनारे बसे 99 गांवों में एलर्ट जारी किया है।

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को निगरानी समितियों और कंट्रोल रूम माध्यम से सचेत किया जा रहा है कि, वे नदी के किनारें न जाएं और नदी किनारे जो भी गांव हैं वे कंट्रोल रूम से संपर्क में रहें। इसके साथ ही एनडीआरएफ और एलडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है।

इन गांवों को किया आगाह
झांसी तहसील के वेतवा किनारे स्थित-ग्राम रिछौरा,बराटा,भूपनगर,सुजाटा,दौन,तिलैथा,कोलवा,तैंदोल,बनगुंवा,नोटछीर,लहर ठकुरपुरा,पहूंज नदी के किनारे बसे-परबई,अठौंदना,पठारी,पाली पहाड़ी,लकारा व लहरगिर्द,तहसील गरौठा में वेतवा नदी किनारे स्थित-टेरका,एरच,गेंदाकबूला,डिकौली,जुझारपुरा,गोरा,कठ्ठर्री,देवरी,प्रतापपुरा,बेहतर,गोकुल,तहसील गरौठा में धसान नदी किनारे स्थित-जसवंतपुरा,जलालपुरा,सुजानपुरा,मोथीकटरा,रमौरा,कचीर,मछलीकांच,धमनौड़,बरमाइन,घटियारी,देबरी,तहसील मोंठ में वेतवा किनारे बसे-नंदपुरा,चेलरा,बरहटा,मुसावली,देवल,देदर,शाहपुरा,भरतपुरा,बजटा,घुसगुवां,धुवानी,गिरारी,मुराठा,करीला,कनेछा,भौरा एरच,धमधौली,सलेमापुर,सरांय,दतावली खुर्द,मबूसा,सिलारी,परैछा,सारन,इमिलिया,भौराघाट,बघौनिया,खिरियाघाट,सौजना और मानिकपुरा,इसके पश्चिम में पहूंज नदी किनारे-मढ़गुवां,बिठरी,मुडेई,सिमथरी,नरी,खिरियाराम,निबी,देवरा,नांदपहाड़ी,बुड़ेराघाट,तिगराकुला,छेवटा,साजौनी,तहसील मऊरानीपुर में धसान नदी के किनारे-घाट कोटरा,पुरवा,देवरीघाट,बरुआमाफ,घाट लहचूरा,टहरौली में बेतवा नदी किनारे- उजियान,इटौरा,खड़ेसर,धमना खुर्द,लुहरगांव,घाट कलौथरा,कल्याणपुरा स्टेट,कुकरगांव,बरौरा,भऊपुरा,पथरेड़ी,समशेरपुरा व देवरी आदि गांवों में एलर्ट जारी किया गया है।

दिन में तीन बार खोले जा रहे बांधों के गेट
पानी इतने तेजी से एकत्र हो रहा है कि बांधों में उफान दिन में कई बार आ जाता है। इसके चलते बांधों के गेट दिन में तीन बार खोलने पड़ रहे हैं। कल लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद आज उसमें कुछ हद तक कमी भी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *