झांसी मंडल के झांसी – कानपुर खंड पर शुरु हुआ डबल्यू बीम मेटल टाइप ट्रेक फेंसिंग का कार्य
ट्रैक पर जानवरों की आवजाही पर लगेगी रोक, निर्बाध ट्रेन संचालन से समय पालनता बढ़ेगी
झांसी। भारतीय रेलवे द्वारा सुरक्षा और संरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में झांसी से कानपुर लाइन पर एक्सप्रेसवे के तर्ज पर डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का काम शुरु कर दिया गया है। झांसी – कानपूर खंड पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ मेटल टाइप फेंसिंग का काम शुरु कर दिया गया है। डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का काम रु.189 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से कराया जा रहा है। जिसमें झांसी से परौना के बीच रु.67 करोड़ और परौना से कानपुर के बीच रू. 122 करोड़ रुपए की लागत से यह काम पुरा किया जाएगा।
डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग से ट्रैक पर जानवरों की आवाजाही बंद होगी। इसकी इतनी ऊंचाई रखी जाती है कि जानवर कूद कर भी ट्रैक पर नहीं जा पाएंगे। रेलवे ट्रैक पर जानवरों के आने से ट्रेन के समयबद्ध और सुचारु संचालन पर विपरीत असर पड़ता है। इससे जानवर भी हताहत होते हैं। डबल्यू बीम फेंसिंग से वाहनों के रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाने के मामले में भी कमी आयेगी। कई बार वाहनों की स्टेयरिंग फेल होने या अन्य कारणों से वह सीधा रेलवे ट्रैक पर चले आते हैं। अगर उस समय कोई ट्रेन आती है तो हादसे की आशंका रहती है। डब्ल्यू बीम मेटल टाइप लगाने से अगर वाहन किसी वजह से ट्रैक की ओर जाता है तो वो’सेफ्टी फेंसिंग’ के सहारे सीधा चलता रहेगा। वाहन ट्रैक पर नहीं आ पाएगा। इससे वाहन और ट्रेन दोनों सुरक्षित रहेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झांसी – कानपुर खंड पर डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसी क्रम में धौलपुर-बीना खंड पर भी W बीम फेंसिंग का कार्य स्वीकृत हो चुका है, जिस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा I इससे ट्रैक पर आने वाले जानवरों पर रोक लगेगी जिससे पशुधन को नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसके साथ ही ट्रेनों का सुचारु और समयबद्ध संचालन भी सुनिश्चित हो सकेगा।