सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास,मंदिर में मिले मुर्गे के कटे पंजे

जिलाधिकारी व एसएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण,बोले सौहार्द बिगाड़ने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

झांसी। मिनी अयोध्या कही जाने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील व कस्बा मऊरानीपुर में दोपहर के समय अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक मंदिर पर माता की मूर्ति के नीचे मुर्गे के कटे हुए पंजे पड़े मिलने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। वही मास के टुकड़ों को कब्जे में में ले लिया गया। सूचना पाते ही जिलाधिकारी व एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से वार्ता करते हुए आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

थाना व कस्बा मऊरानीपुर स्थित चौमुखी माता मंदिर में बुधवार को दोपहर बाद जब लोग दर्शन के लिए पहुंचे तो भौचक्के रह गए। मंदिर में माता की मूर्ति के नीचे चरणों में मुर्गे के कटे हुए पंजे पड़े मिले। यह खबर पूरे कस्बे में जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जेपी पाल व सीओ भी पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंच गए। पूरे घटनाक्रम की जानकारी आनन फानन में उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसएसपी राजेश एस भी घटना स्थल पर जा पहुंचे और निरक्षण किया।

एसएसपी राजेश एस ने लोगों को आश्वस्त किया कि सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले का पटाक्षेप करने के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की गई हैं। रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई लोगों से पूंछतांछ भी की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। वेबजह किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *