अनुराग शर्मा ने जीत का श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं को दिया

गठबंधन प्रत्याशी को बताया नौटंकी

झांसी। झांसी ललितपुर लोकसभा सीट जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अनुराग शर्मा ने जीत का श्रेय झांसी ललितपुर की जनता और अपने कार्यकर्ताओं को दिया। साथ ही उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन को नौटंकी तक कह डाला।

 

उन्होंने कहा कि गंठबंधन नहीं ठगबंधन के प्रत्याशी ने न तो कोई काम किया, और न ही विकास नही किया। सिर्फ उनके पास एक ही काम है, नौटंकी करना। उन्होंने कहा कि अब जबाव देने का समय आ गया है। अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने वह कर दिखाया जो पूरे उत्तर प्रदेश में संभव नहीं था कि मुझे इतने बड़े अंतर से कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपना घर परिवार छोड़ कर दिन भर प्रचार प्रसार कर जीत दिलाने में लगे रहे साथ ही उन्होंने झांसी ललितपुर की जनता का भी अभिवादन किया कि जनता ने उन्हें भरपूर प्यार सहयोग दिया। वही उन्होंने एक सवाल पर जवाब देते हुए गठबंधन के प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जो ठगबंधन के प्रत्याशी है, इन्होंने मंत्री रहते कुछ नही किया। इन्होंने सिर्फ की है तो नौटंकी की है।

 

किसी के दो पक्षों के झगड़े में कूद जाना और फिर गायब हो जाना। उन्होंने कहा कि इन्होंने मंत्री रहते हुए झांसी में कुछ नही दिया, दिया तो सिर्फ एक बूचड़ खाना दिया। वही उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय बनवाने की बात कहते है वह आईजीएफआरआई की जमीन मेरे पिता जी ने दी थी और दीदी उमा भारती ने विश्विद्यालय के लिए बजट पास कराया था। अनुराग शर्मा कड़े शब्दो में कहा कि अब वक्त आ गया है जवाब देने का विकास के नाम पर ठगबंधन को जबाव देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमारे प्रधान मंत्री हम हमारे विधायक सभी जमीन से जुड़े लोग है। हम विकास कार्य करते है नौटंकी नही करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *