अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग में एलुमनी संवाद का हुआ आयोजन
झांसी। अर्थशास्त्र और वित्त संस्थान (उत्कृष्टता केंद्र) में पूर्व छात्रा सौंदर्य श्रीवास्तव का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। वे वर्तमान में यूएस बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत है और सेंट लुइस मिसौरी में रहती है। उन्होंने छात्रों को अर्थशास्त्र में वर्तमान में रोजगार के अवसर एवं चुनौतियों के संबंध में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि उन्होंने संस्थान से बीकॉम (ऑनर्स) और एप्लाइड इकोनॉमिक्स के मास्टर (एमएई के टॉपर) की परीक्षा वर्ष 2014 और 2016 में उत्तीर्ण की। इसके बाद इलिनॉइस, स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और पढ़ाई पूरी की। उन्होंने छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के साथ बातचीत की और सफलता की कहानी साझा की।छात्रों ने उनसे जीआरई और TOFEL (टीओईएफएल) के बारे में जानकारी हासिल की।
संवाद के उपरांत उन्होंने वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद एवं कुलसचिव विनय कुमार सिंह, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से भी मुलाकात की। इसके पूर्व संवाद कार्यक्रम में प्रोफेसर सी. बी. सिंह, विभागाध्यक्ष ने सभी अतिथियों और फैकल्टी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अंकिता जे लाल ने किया।
इस दौरान प्रोफेसर मुन्ना तिवारी डीन ऑफ आर्ट्स, प्रोफेसर सुनील काबिया, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर और डायरेक्टर आईक्यूएसी ने अपने विचार संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ साझा किए। डॉ राधिका चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर डॉ. शंभू नाथ सिंह, डॉ. अतुल गोयल, डॉ. ज्योति, डॉ. शिल्पा मिश्रा, डॉ. अमिताभ गौतम, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. रजत कंबोज, डॉ. गजाला अहमद, शिखा सोनी, शिविका भटनागर मौजूद रहीं।