अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने समाजोत्थान हेतु डॉ० संदीप से साधा सम्पर्क
झाँसी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जो वैश्य समाज का सबसे पुराना संगठन है और समाज हित के लिए वर्षों से कार्यकर्ता चला आ रहा है। वर्तमान में वैश्य समाज राजनैतिक हिस्सेदारी में स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है एवं समाज की गतिविधियों पर जनपद में शिथिलता बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए प्रदेश स्तर पर सर्वसम्मति से डॉ० संदीप को महासम्मेलन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां डॉ० संदीप ने तिलक, माल्यार्पण एवं शॉल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राम किशोर गुप्ता ने कहा हमारा संगठन वैश्य समाज का सबसे पुराना संगठन है हम सभी लोगों का उद्देश्य है कि वैश्य समाज की सभी उपजातियों को इकट्ठा करके एक साथ लाया जाए और सभी की समस्याओं का समाधान और समाज के विकास के लिए सभी लोग अग्रसर रहें।
झाँसी मंडल प्रभारी अनिल गहोई बहुगुणा ने कहा हमारे देश में वैश्य समाज की आबादी कुल आबादी की 23% है, हमारा समाज चुनाव के समय राजनैतिक पार्टियों को सहयोग करता है और जब भी देशहित और समाज हित की बात आती है हमारा समाज अपनी तिजोरियां खोल देता है लेकिन वर्तमान में राजनैतिक क्षेत्र में वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व लगातार गिरता जा रहा है हमें अपने अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए एकत्रित होना होगा इसके लिए समाज के सभी उपवर्गों एक साथ आए और सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास के लिए अपनी आवाज़ उठायें। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विश्व महासम्मेलन के जिला महामंत्री उदय लोहारी ने कहा डॉ० संदीप समाज के निचले पायदान के लोगों को उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं साथ ही उन्हें जो दुबई और अन्य जगह सम्मान मिला है उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ।
झाँसी जनपद के वैश्य समाज में राजनैतिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए महासम्मेलन प्रदेश स्तर पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें झाँसी जनपद के लिए सर्वसम्मति से डॉ० संदीप को अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने मुझे इस योग्य समझा इस हेतु में संगठन के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त करता हूं हमारा समाज व्यापार वर्ग से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में देश के विकास में सर्वाधिक योगदान व्यापारी वर्ग का ही है। लेकिन हमारा समाज राजनैतिक क्षेत्र में लगातार पिछड़ता जा रहा है वर्तमान में सम्पूर्ण बुंदेलखंड में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर वैश्य समाज का प्रतिनिधि पदासीन नहीं है, राजनैतिक क्षेत्र में विकास के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा।
इस अवसर पर मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, देवेंद्र सेन, संदीप नामदेव, आकाश, शिवम गौतम, राकेश अहिरवार, राजू सेन, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, अरुण पांचाल, दीपक यादव, राज कपूर यादव उपस्थित रहे