जिला कारागार में निरुद्ध बंदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
झांसी। नवाबाद क्षेत्र स्थित जिला कारागार में एक वर्ष में दूसरी बार बंदी ने पेड़ से फांसी लगाने की घटना सामने आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में जेल अधीक्षक ने बताया कि झांसी जिला कारागार में बंद करण कुशवाह धारा 304 के मामले में जेल में निरुद्ध था। वह बैरिक नंबर 4 ए में था। आज शाम करीब पौने पांच बजे उसने पेड़ में तोलिया का फंदा लगाकर उस पर लटक गया। बंदी रक्षकों और वार्डन द्वारा उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया। उसे तत्काल जिला कारागार में बने अस्पताल ले गए । वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाहर अस्पताल भी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके पूर्व एक बुजुर्ग बंदी ने भी बीमारी से तंग आकर फांसी लगाने का प्रयास किया था। हालांकि उसे समय रहते बचा लिया गया था और परिसर में लगे कई पेड़ो की डाल काट दी गई थी। अभी इस घटना को पूरा एक वर्ष नही गुजरा था कि आज शाम जिला कारागार में निरुद्ध एक अन्य बंदी ने आत्महत्या करने के लिए गले में तोलिया का फंदा लगाकर पेड़ से लटक गया।
जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी की आत्महत्या का कारण उसकी पारिवारिक परेशानी थी। इस मामले में जांच की जा रही है। साथ ही वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। जांच चल रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।