पुलिस मुठभेड़ में 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

तमंचा व नकदी समेत जेवरात बरामद,दो दिन पहले तमंचा लगाकर लूटा था दंपति को 

झांसी। मोठ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से तमंचा-कारतूस सहित हजारों की नकदी और जेवरात बरामद कर लिए है। बताया गया कि दो दिन पहले इन बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को तमंचा अड़ाकर लूट लिया था।

 

शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी  ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि जिला जालौन के एट निवासी आनंद स्वरूप ने 29 अगस्त को मोठ थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि 28 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से एट से झांसी की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हे रोक कर तमंचा अड़ाकर धमकाते हुए उससे दस हजार की नकदी, पत्नी के गले से मंगल सूत्र, सोने की चैन आदि लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।

 

शुक्रवार को सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि 28 अगस्त को दंपत्ति से मोठ बाई पास पर लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। इस सूचना पर मोठ पुलिस टीम सेमरी टोल प्लाजा से बस स्टेंड पर घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए हवाई फायरिंग कर बदमाशों को दबोच लिया।

 

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो तमंचे, लूट के आठ हजार नौ सौ अस्सी रुपए, सोने की अंगूठी, चैन, मंगलसूत्र आदि बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम गोकुल प्रसाद उर्फ मोनू रायकवार निवासी टोड़ी फतेहपुर, गुलाब कुशवाह,समीर शाह व जितेंद्र पिपरिया बताया। पुलिस ने बताया पकड़े गए बदमाशों पर दर्जनों लूट चोरी जैसे जघन्य आपराधिक मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *